आधी रात संत पर जानलेवा हमला, खिड़की काटकर आश्रम में लगाई गई आग; CCTV खंगाल रही पुलिस
(रणभेरी): रामनगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी पीठ से जुड़े प्रसिद्ध संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में बीती देर रात अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। यह घटना गोविंदगढ़ स्थित आश्रम में बृहस्पतिवार रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि यह आगजनी किसी साजिश के तहत की गई, जिसका मकसद संत को नुकसान पहुंचाना था।
संत महेश योगी का आश्रम हनुमानगढ़ी के वसंतीया पट्टी क्षेत्र स्थित गोविंदगढ़ में है। बताया गया कि अज्ञात लोगों ने आश्रम के पिछले हिस्से में लगी लोहे की जाली को काटा और ज्वलनशील पदार्थ से भरा आग का गोला भीतर फेंक दिया। घटना के समय संत महेश योगी कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि उनके शिष्य आश्रम के दूसरे हिस्से में मौजूद थे।
महंत महेश योगी के अनुसार, आग लगने के दौरान पेट्रोल जैसी तीव्र गंध महसूस हुई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कमरे के पीछे कटी हुई ग्रिल और ज्वलनशील पदार्थ के निशान बरामद किए गए हैं। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही कॉल डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए भी संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
संत महेश योगी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सिर्फ आगजनी नहीं बल्कि उनकी जान लेने की साजिश भी हो सकती है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का पर्दाफाश किया जाएगा।











