वाराणसी में बन रहे बारिश के आसार, कल गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत पुरे पूर्वांचल में आसमान पूरी तरह भले ही साफ हो लेकिन आने वाले कुछ घंंटों में चक्रवाती हालातों का असर उत्तर की ओर बढ़ा तो उड़ीसा तट पर असर के साथ ही पुरवा हवाओं का जोर होने पर पूर्वांचल और उत्तर भारत में भी बादलों की सक्रियता का रुख हो सकता है। मौसम विज्ञानी अगले तीन दिनों तक बादलों की सक्रियता का अंदेशा जता रहे हैं। वाराणसी में सुबह का तापमान 29°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 38.8°C रहा। वाराणसी में इस समय 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। साथ ही हल्के बादलों की वजह से धूप में एक धुंधलापन सा है। हालांकि दोपहर तक यह धूप तेज हो जाती है।मौसम विज्ञान विभाग के अनुमानों के अनुसार कल वाराणसी में गरज-चमक के साथ ही थोड़ी देर के लिए बारिश हो सकती है। वहीं इस पूरे सप्ताह भर हल्के-फुल्के बादल आसमान में छाए रहेंगे।
हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान 'आसनी' ने पूर्वी और दक्षिणी तटों पर मौसम मिजाज को बदल दिया है। इसका मिलाजुला असर यहां भी दिखाई पड़ सकता है। वाराणसी की हवा में नमी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। अभी यह 67% पर आ गई है। उम्मीद है कि आगे यह ओर बढ़े, जिससे बारिश के आसार बन सकते हैं।