क्रीं-कुण्ड' में गुरुपूर्णिमा की तैयारी जोरो पर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। काशी में गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक पर्व गुरुपूर्णिमा इस वर्ष 10 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर शहर के मंदिरों, मठों और आश्रमों में विशेष तैयारी चल रही है। भक्तगण बड़ी संख्या में गुरु-दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए आतुर हैं। इसी कड़ी में अघोर संप्रदाय के विश्वविख्यात केंद्र बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड में भी गुरुपूर्णिमा की तैयारियाँ चरम पर हैं। क्रीं-कुण्ड के मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
बाबा कीनाराम समेत सभी अघोर संतों की समाधियों पर फूलों और रोशनी से सजावट की जा रही है। श्रद्धालुओं का आगमन दो दिन पहले से ही आरंभ हो चुका है। उन्हें ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। सिंह ने बताया कि पूरे वाराणसी में गुरुपूर्णिमा पर सबसे अधिक भीड़ अघोरपीठ क्रीं-कुण्ड में ही उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु बैरिकेडिंग की जा रही है तथा स्वयंसेवकों की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही, स्थानीय पुलिस प्रशासन व आश्रम प्रबंधन के समन्वय से संपूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।