दालमंडी चौड़ीकरण विवाद में पुलिस की कार्रवाई तेज, विरोध के बीच इमरान उर्फ बबलू हिरासत में

दालमंडी चौड़ीकरण विवाद में पुलिस की कार्रवाई तेज, विरोध के बीच इमरान उर्फ बबलू हिरासत में

वाराणसी (रणभेरी): दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई के विरोध ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। कुछ दिनों पहले भवन खाली कराने पहुंचे अधिकारियों के साथ हुए टकराव के मामले में पुलिस ने दो नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी प्रकरण में बुधवार को चौक पुलिस ने इमरान उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, इमरान को मार्केट इलाके से हिरासत में लेने गई पुलिस टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि भारी मशक्कत के बाद पुलिस उसे थाने ले जाने में सफल रही।

जैसे ही इमरान की गिरफ्तारी की खबर दालमंडी में फैली, बड़ी संख्या में लोग चौक थाने पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मंडल भी थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी ली। प्रतिनिधियों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि दालमंडी चौड़ीकरण के मुद्दे पर इमरान लगातार बयानबाजी कर रहे थे, जिसके मद्देनज़र पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

दालमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष फ़ारूक़ ने भी थाने पहुंचकर पुलिस से बात की। उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार फिलहाल सिर्फ पूछताछ की जा रही है। फ़ारूक़ का कहना है कि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। “अगर पुलिस इसे गिरफ्तारी के रूप में दर्शाती है तो यह कानून के दायरे से बाहर होगा,” फ़ारूक़ ने कहा। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से इस पूरे मुद्दे पर मामला हाईकोर्ट में उठाया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही जवाब दिया जाएगा।

फ़ारूक़ ने जोर देकर कहा कि दालमंडी के व्यापारियों की पहली प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और अब तक क्षेत्र में पूरी तरह शांति बनी हुई है। चौड़ीकरण कार्यवाही और विरोध के बीच प्रशासन, पुलिस और स्थानीय व्यापारियों के बीच गतिरोध जारी है। आने वाले दिनों में कोर्ट की कार्यवाही और जांच रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।