वाराणसी: किराए के विवाद में यात्रियों ने ऑटो चालक की पिटाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में मंगलवार देर रात ऑटो किराए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि यात्रियों ने ऑटो चालक की ही पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक निखिल मंगलवार रात करीब 10:30 बजे राजातालाब से दो यात्रियों को रूपापुर लेकर आया था। गंतव्य पर पहुँचने के बाद जब निखिल ने यात्रियों से 20 रुपये का किराया माँगा, तो दोनों यात्री गुस्से में आ गए और ऑटो से उतरते ही निखिल पर हमला कर दिया। मारपीट में निखिल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। घायल चालक निखिल ने थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले पर मिर्जामुराद पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।