BHU प्रोफेसर ने अपने ही HOD पर कराया हमला: बदमाशों से हाथ तुड़वाए, मुठभेड़ में सुपारी किलर गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार देर रात पुलिस ने तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सी.एस. रामचंद्र मूर्ति पर हमले के मामले में फरार चल रहे सुपारी किलर प्रमोद कुमार उर्फ गणेश पासी को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पासी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने 28 जुलाई को गाजीपुर से दो बदमाश बुलवाकर प्रोफेसर के दोनों हाथ तोड़ने की सुपारी ली थी।
पुलिस के मुताबिक, यह हमला BHU के ही एक प्रोफेसर के इशारे पर कराया गया था। विभागाध्यक्ष से कहासुनी के बाद तेलंगाना निवासी एक पूर्व शोध छात्र ने योजना बनाई थी, जिसमें प्रयागराज निवासी प्रमोद पासी को शामिल किया गया। पहले हमला कैंपस के बाहर करने की योजना थी, लेकिन रेकी के बाद बिरला हॉस्टल चौराहे के पास स्टील की रॉड से वार कर दिया गया।
मंगलवार रात 10 बजे नुआव इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान प्रमोद पासी पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पासी के पास से एक तमंचा बरामद किया है।
धरना और विरोध प्रदर्शन
हमले के बाद 29 जुलाई को BHU गेट पर प्रोफेसरों और छात्रों ने धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने उस समय तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। अब तक हमले की साजिश रचने वाले प्रोफेसर की पहचान नहीं हो पाई है।