पुलिस कमिश्नर और DM ने रामनगर-सामने घाट पुल का किया निरीक्षण, भारी वाहनों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंधित

पुलिस कमिश्नर और DM ने रामनगर-सामने घाट पुल का किया निरीक्षण, भारी वाहनों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंधित

वाराणसी (रणभेरी): बनारस की जनता को किसी प्रकार से आवागम की असुविधा न होने पाये इसके लिए शनिवार को लिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर कठोर फैसला लिया। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रामनगर-सामने घाट पुल का निरीक्षण किया और भारी वाहनों को पुल पर आने-जाने से रोक लगा दी। किसी भी दशा में वाहनों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व में मंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु ने वाराणसी शहर में आने वाले लोगों को दिक्कतों को सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। 

इस पुल से लगातार भारी वाहन नगर में प्रवेश कर जाम की स्थिति बना रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर दोनों छोर पर और मजबूत डबल हाइट गेज लगवाएं जाए। इसमें एक गेज के अलावा दूसरा हाइट गेज पहले वाले से कम ऊंचाई का हो। इसके अलावा बीएचयू मार्ग के बाटल नेक /संकरे मार्गों व अतिक्रमण वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। कई मुद्दों पर मंथन कर उन्हें नोट किया। इन पर जल्द कवायद होगी। हालांकि पहले भी पुल के दोनों छोर पर हाइट गेज लगाए गए थे। इसको बड़े वाहनों ने कई बार तोड़ दिया था।