23 को फिर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

23 को फिर काशी आएंगे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी (रणभेरी): बाबा विश्वनाथ धाम लोकार्पण के लिए काशी आए पीएम नरेंद्र मोदी 30 घंटे के प्रवास के बाद मंगलवार की शाम दिल्ली लौट गए। अब 23 दिसंबर को उनका फिर काशी आगमन होगा। इस दौरान वह काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें छह वार्डों के सुंदरीकरण, फोरलेन सड़कों के शिलान्यास सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। बुधवार को पीएमओ इसकी समीक्षा करेगा।  ​23 दिसंबर को उनका दोबारा आगमन होगा। इस दौरान वह खिड़किया घाट में छह वार्डों के सुंदरीकरण कार्य, बेनियाबाग में मल्टी लेवल पार्किंग सहित 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मोहनसराय-लहरतारा व चांदपुर फोरलेन सहित 700 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।