काव्य-रचना
आँसू
आँसू हर ख़ुशियों की जान,
आँसू दुःख की है पहचान,
आँसू बिना शब्द की भाषा,
आँसू अपनों की परिभाषा,
आँसू आसमान का तारा,
आँसू अपनों सा है प्यारा,
आँसू का आँखों में बसेरा,
आँसू ना तेरा ना मेरा,
आँसू बिना भेद की साया,
आँसू स्वार्थ नहीं ना माया,
आँसू अंत चित का टेटा,
यमुना से भी गहरा पेटा,
आँसू मौन ह्रदय का का भाव,
आँसू बहते धारा की नाव,
आँसू मैला सा एक बादल,
आँसू ईश्वर का एक फल,
आँसू ह्रदय घाट की धारा,
आँसू ममता पुत्र दुलारा,
आँसू जीवन की एक कहानी,
आँसू निर्मल निश्चल पानी,
आँसू सरस्वती का वीणा,
आँसू व्यथित कथा की पीड़ा,
आँसू मां ममता की सूरत,
आँसू ईश्वर का सुंदर मूरत,
आँसू की यह व्यथा अधूरी,
आँसू मानवता की धूरी।।
- प्रवीण वशिष्ठ