आईआईटी बीएचयू में ऑनलाइन प्रशिक्षण छह मई से

आईआईटी बीएचयू में ऑनलाइन प्रशिक्षण छह मई से

वाराणसी(रणभेरी)। आईआईटी बीएचयू की टीचिंग लर्निंग सेंटर की ओर से आगामी 6 से 15 मई तक एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन पर शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसमें शिक्षकों को नई शिक्षा नीति से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आईआईटी बीएचयू ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा की है। प्रशिक्षण में उच्च शिक्षा और समाज, अनुसंधान और विकास समेत आठ प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा।