APK फाइल लिंक भेजकर ठग ने फोन हैक कर डॉक्टर से ठगे 3.56 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज़

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के में पॉपुलर हॉस्पिटल के डॉक्टर सिराज अहमद ने भेलूपुर थाने में साइबर फ्राड का मुकदमा दर्ज कराया है। यह फ्राड उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर किया गया। जैसे ही उन्होंने उसे डाउनलोड किया उनके मोबाइल में जितने भी कार्ड की डिटेल थी सभी से पैसे कट गए। होने बताया कि एक सेविंग अकाउंट और तीन क्रेडिट कार्ड से कुल 3.56 लाख रुपए का फ्राड किया गया है।
डॉक्टर सिराज अहमर ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर उनके मोबाइल पर RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के नंबर से काल आयी और उसने अपनी सारी डिटेल दी और मेरी पूरी इन्क्वायरी की। मैंने उसे बताया भी कि मेरे पास तीन क्रेडिट कार्ड पहले से है। तो उसने मोबाइल पर एक APK लिंक भेजा, मैंने उसके कहे अनुसार APK डाउनलोड किया। जैसे ही APK फुल डाउनलोड हुआ मेरे मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। मेरा मोबाइल खुद से काम करने लगा। जब तक मै कुछ समझता मेरे मोबाइल पर मैसेज आने लगे और 10 मिनट के अंदर मेरे सेविंग अकाउंट और तीन क्रेडिट कार्ड्स से जालसाजों ने पैसे निकाल लिए।
सिराज ने बताया- मेरे एचडीएफसी बैंक अकाउंट से दो बार में 10 हजार और 7700 रुपए निकाले गए। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 18,700 रुपए, पैसा बाजार RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,07,989.80 रुपए और इंडसइंड क्रेडिट कार्ड से 2,12,056.36 रुपए 10 मिनट में निकाल लिए गए। ऐसे में मैंने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया- डॉक्टर सिराज की तहरीर पर 66डी में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।