सरकारी नौकरी के नाम पर हासिल किए सारे दस्तावेज, कई बैंकों में खोले फर्जी खाता
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में साइबर अपराधियों ने एक युवक को सरकारी नौकरी के नाम पर झांसा देकर दस्तावेज हासिल किए।आरोप है कि इसके बाद इन प्रमाण पत्रों के जरिए कई बैंकों में उसके नाम से बैंक खाता खोल लिए। आशंका है कि इन बैंक खातों से गलत तरीके से लेन-देन किया जा रहा है। सारनाथ के कोटवां निवासी रोहित कुमार आर्य के मुताबिक उसके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से नौकरी के लिए मैसेज आया।इसमें ऑनलाइन आवेदन के साथ ही उसने बायोडाटा, आधार, पैन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रतियां मांगीं। उपलब्ध कराने पर उसने मैसेज भेजकर किसी बैंक में खाता खुलवाने को कहा। साथ ही केवाईसी के लिए लिंक भेजा। वीडियो बनवाकर केवाईसी करवाया। आरोप है कि कॉल करके बताया कि पहली बार में खाता नहीं खुल सका है। दूसरी बार लिंक भेजा, इस तरह कई बार उसने ओटीपी लिया। रोहित के अनुसार उसके नाम पर चार बैंक खाता खुुलवाया गया। पीड़ित ने आईजीआरएस के जरिए शिकायत की। एसीपी सारनाथ विवेक श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई है।