यूक्रेन के नागरिक ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी, 1 जनवरी तक ही वैलिड था वीजा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में यूक्रेन से आए निवासी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दूतावासको भी इसके बारे में बता दिया गया है। जांच-पड़ताल में पुलिस को घटनास्थल पर पासपोर्ट और वीजा मिला है लेकिन कोई सुसाइड नहीं मिला है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि काशी में मरेंगे तो मोक्ष मिलेगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह सासाराम (बिहार) जाने की तैयारी में था।
यूक्रेन निवासी नागरिक कोस्टियंटयान बेनिव (50) रविवार रात नारद घाट स्थित मुन्ना गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15 में ठहरा था। गेस्ट हाउस संचालक के मुताबिक, काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर आशंका हुई। दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का देकर खुलवाया तो विदेशी नगारिक कमरे के गार्टर में लगे हुए हुक में फंदे से लटका मिला। आननफानन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वीडियोग्राफी करवाकर फंदे से नीचे उतरवाया। खुदकुशी करने वाला शख्स 29 नंवबर से वाराणसी में रह रहा था। उसे लोग कृपा के नाम से जानते थे। भेलूपुर एसओ रमाकांत दूबे ने बताया कि फिलहाल शव को मर्चरी में रखवाया गया है। यूक्रेन दूतावास को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। कोस्टियंटयान बेनिव टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। जिसकी वैधता एक जनवरी 2023 तक थी।