वाह रे मंडुआडीह पुलिस! पीड़ित युवती को ही पढ़ा रही चरका
वाराणसी (रणभेरी सं.)। साहब आराम कर रहे हैं बाद में आना...के बाद मंडुआडीह पुलिस का एक और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंडुआडीह पुलिस के बड़बोलेपन और असंवेदनशीलता के कारण पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। मंडुआडीह पुलिस का रवैया देखकर ऐसा लगता है की या तो वर्दी की गर्मी ज्यादा है या फिर वहां के पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता और मानवता ही मर गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंडुआडीह थाना क्षेत्र के युवती की फर्जी आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बसंतपट्टी, रोहनियां के दो युवक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करके पीड़िता को लगातार बदनाम कर रहे हैं। मंगलवार को पीड़िता संग मडुवाडीह थाने पहुंची उसकी मां ने घटना की
जानकारी मडुवाडीह पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी लेकिन पीड़ित युवती व महिला को पुलिस ने यह कह कर लौटा दिया कि आरोपी रोहनियां थाना क्षेत्र के हैं इसलिए मुकदमा भी रोहनियां थाना क्षेत्र में होगा। पुलिसकर्मी युवती को ही गलत बताते रहे। युवती की मां रोहनिया थाने पहुंची तो यहां भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक उसके मायके के बगल के हैं। शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़ित युवती के साथ थाने में हुई अभद्रता से युवती व उसकी मां काफी आहत दिखी। युवती ने कहा कि पुलिस से तो उनका भरोसा उठ गया। इंसाफ मांगने जाए तो आखिर जाए कहां !