दिवाली पर घर जा रहे मजदूरों से डाफी बाईपास पर भरी पिकअप पलटी, 4 महिलाओं की मौत और 19 लोग घायल

दिवाली पर घर जा रहे मजदूरों से डाफी बाईपास पर भरी पिकअप पलटी, 4 महिलाओं की मौत और 19 लोग घायल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में छोटी दिपावली के दिन बुधवार को डाफी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। डाफी बाईपास स्थित गोकुल ढाबा के समीप बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई गई है।पिकअप सवार सभी लोग दिवाली और छठ के मद्देनजर बरेली से बिहार के औरंगाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। 19 घायलों का उपचार जारी है। चार लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।  इधर,  हादसे की वजह से डाफी में एनएच की एक एक लेन पर जाम की स्थिति है।मौके पर मौजूद पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन शुरू कराया। हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में काफी गहमागहमी है। पुलिस के कई उच्चाधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं