वाराणसी पुलिस की नई पहल: थानों पर टंगेगा अपराधियों का फोटो-बायोडाटा, साइबर नेटवर्क पर होगी सख्त नजर

वाराणसी (रणभेरी): पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार रात कैंप कार्यालय पर अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा, गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक कार्यों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसमें संलिप्त व्यक्तियों की सूची नाम और फोटो सहित थानों पर लगाई जाए।
बैठक में यातायात सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने का मुद्दा भी प्रमुखता से छाया रहा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण थानेदारों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी घटना को छोटी समझकर टालना या अनदेखा करना अस्वीकार्य होगा।
सीपी ने स्पष्ट किया कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने और शोहदों की सूची थानों में तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि हर थाने में बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए प्रत्येक बीट को यूनिक नम्बर दिया जाएगा। हिस्ट्रीशीटरों और संपत्ति-सम्बंधित अपराधियों का विवरण थानों के प्रमुख स्थानों पर चार्ट के रूप में प्रदर्शित किया जाए।
साइबर अपराध पर विशेष फोकस
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साइबर अपराधों को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि साइबर थाना और सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों के लिए CyTrain Course अनिवार्य होगा। आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की भी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के नेटवर्क को खंगाल कर लोकल और बाहरी दोनों गैंग्स पर शिकंजा कसा जाए।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।