वाराणसी जिले में आंधी-तूफान और बूंदाबांदी के बाद मौसम बदला, पुरवा हवाओं का दबाव बढ़ा, तापमान 36°C

वाराणसी जिले में आंधी-तूफान और बूंदाबांदी के बाद मौसम बदला, पुरवा हवाओं का दबाव बढ़ा, तापमान 36°C

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले में सोमवार शाम को आंधी-तूफान और बूंदाबांदी के बाद से मौसम बदल गया है। इस वजह से मंगलवार को तेज धूप, गर्मी और उमस का सितम बढ़ने लगा है। पुरवा हवाओं का दबाव भी बढ़ गया है। 

बीते दो दिन में तापमान 3-4°C बढ़ गया है। हालांकि आंधी के बाद से वाराणसी की हवा काफी साफ हो गई है। AQI 55 अंक पर पहुंच गया है। फिलहाल, मौसम की मार से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 36°C, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.6 °C पर दर्ज किया गया है। हवा बिल्कुल शांत है। उमस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब बारिश की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं है। बीते कई दिनों से गंगा का जलस्तर कम होता जा रहा है। आज जलस्तर 58.66 मीटर रहा। वाराणसी के घाटों से देखने पर गंगा की चौड़ाई काफी कम लगने लगी है।