वाराणसी के दुर्गाकुंड मंदिर में दर्शन के दौरान एनआरआई महिला का पर्स चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दुर्गा मंदिर में दर्शन के दौरान एक एनआरआई महिला का पर्स चोरी हो गया।यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित महिला गुजरात मूल निवासी मीता विद्या अमेरिका में रहती हैं। प्रयागराज महाकुम्भ से होकर काशी भ्रमण करने आई हैं। कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में ठहरी हैं। रविवार को संकट मोचन मंदिर दर्शन करने के बाद दुर्गाकुंड मंदिर पहुंचीं। मंदिर में लाइन में लगने के दौरान एक महिला ने उनका पर्स चुरा लिया।
महिला ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के दौरान उन्होंने बताया कि पर्स में 10 हजार रुपये, वीजा, पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी कागजात था। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर दूसरे-तीसरे दिन ऐसी घटना हो रही है। घटनाएं कैमरे में कैद भी होती हैं लेकिन पुलिस टरका देती है। बाहर से आये श्रद्धालु भी दोबारा नहीं आते। इससे उचक्कों का हौसला बढ़ा हुआ है। इस चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।