कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा के धाम पहुंचा श्रद्धालु

कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा के धाम पहुंचा श्रद्धालु

फूड आइटम पर जीएसटी का अनूठा विरोध, कहा- सरकार की सदबुद्धि के लिए कर रहे प्रार्थना

वाराणसी (रणभेरी): श्रावण के पवित्र माह में मां गंगा के पावन जल में स्नान कर देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जमावड़ा श्री काशी विश्वनाथ धाम में देखा जा रहा। वहीं सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा दरबार पहुंचे एक अनोखे कांवरिये की सोच और काँवर पर लदे पूजा-सामग्री ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। कांवर पर रोटी, दूध, दही व छांछ लेकर पहुंचे कांवरिये ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे अनोखे श्रद्धालु हरीश मिश्रा (बनारस वाले मिश्रा जी) ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लगाए गए रोटी पर टैक्स के विरोध में ह्यरोटी काँवर यात्राह्य निकाल कर रोटी, दूध, दही, छाछ, किताब, पेन इत्यादि बाबा विश्वनाथ को अर्पित करते हुए, मैंने इस जालिम टैक्स से छुटकारा पाने के लिए बाबा से प्रार्थना किया है।

रोटी काँवर यात्रा निकालने वाले हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा ने कहा कि अब मोदी सरकार हम गरीबों की कोई बात नही सुनती है। अगर हमलोग इस टैक्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हैं तो भाजपा सरकार बहुत निर्ममता से लाठी चार्ज कराती है और फर्जी मुकदमा दर्ज कराती है। इसलिए अब आम जनता डर के वजह से भाजपा सरकार से अपना दर्द नही कहना चाहती है। अत: इस बुरे दौर में अब बाबा विश्वनाथ के आलावा हमलोगों का कोई सहारा नहीं बचा है। हमने बाबा विश्वनाथ से अरदास लगाई है, हमें पूर्ण विश्वास है की बाबा विश्वनाथ जी प्रार्थना जरूर सुनेंगे।