सेल टैक्स विभाग के बाबू 10000 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चेतगंज स्थित वाणिज्य कर विभाग के सेक्टर नंबर-8 के अमीन सिकंदर को एंटी करप्शन की वाराणसी यूनिट ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जैसे ही टीम ने छापा मारा विभागीय खलबली मच गई । कार्रवाई के बाद अब पकड़े गए सरकारी कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।