नमामि गंगे ने "स्वच्छता दिवस पर गंगा घाटों पर जगाई स्वच्छता की अलख "

 नमामि गंगे ने "स्वच्छता दिवस पर गंगा घाटों पर जगाई स्वच्छता की अलख "

वाराणसी (रणभेरी): राष्ट्र व राष्ट्रपिता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के संकल्प संग नमामि गंगे ने गांधी जयंती के अवसर पर गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। दशाश्वमेध घाट पर गंगा गंगा किनारे फैली गंदगी स्वच्छ करते हुये कूडे़दान तक पहुँचाया । लाउडस्पीकर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, गंदगी भारत छोड़ो के नारों से दशाश्वमेध घाट का परिसर गूंज उठा । 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु लोगों से जुड़ने की अपील की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी संदेश था कि एक स्वच्छ भारत के निर्माण में सबकी सहभागिता जरूरी है ताकि हम महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर सकें । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा , शुभम मिश्रा, सरोज यादव, सतीश निषाद आदि शामिल रहे ।