वाराणसी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के फूलपुर थानाक्षेत्र के खालिसपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 30 वर्षीय मदन प्रजापति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

मदन मूल रूप से पलिया पयागपुर, थाना चोलापुर का रहने वाला था और इन दिनों परिवार के साथ सिंधोरा थानाक्षेत्र के बरवां गांव में किराए के मकान में रहता था। पेशे से पेंटर मदन का सोमवार को शराब पीने को लेकर पत्नी रिंकी प्रजापति से विवाद हुआ था। गुस्से में वह साइकिल लेकर घर से निकल गया और खालिसपुर रेलवे स्टेशन के पास जाकर चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मदन अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है।