सीपी के आदेश पर शहर में चला सघन चेकिंग अभियान

सीपी के आदेश पर शहर में चला सघन चेकिंग अभियान

वाराणसी (रणभेरी सं.)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर रविवार को पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी अधिकारियों, थानेदारों और चौकी प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई है। हर इलाके में सड़कों पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह- जगह चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तलाशी ली गई। अभियान में अफसर से लेकर सिपाही तक शामिल रहे। अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

इसमें बाइक पर तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों आदि के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान चौराहों पर वाहनों को रोककर कागजात आदि देखे गये। चेकिंग होते देख कई ने मुख्य मार्ग के बजाय गलियों और दूसरे रास्ते भाग निकले। इस दौरान हजारों वाहनों का चालन व लाखों का जुमार्ना वसूला गया। चेकिंग के दौरान काली फिल्म लगे वाहन, तेज रफ्तार मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों मोटर साईकिल सवार नए उम्र के लडकों को बिना नम्बर प्लेट वाहन दो पहिया वाहन पर तीन सवारी संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चेक कर काली फिल्म उतरवाए गए व आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी। सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है। वहीं तीन सवारी ले जाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह, कारों में लगी काली फिल्म और अवैध हूटरों का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करवाना और किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाना है। बताते चलें कि इस अभियान का मकसद आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना है और कानून का पालन करवाना है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।