वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के पास नाइट मार्केट में लगी आग, मची अफरा-तफरी; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे सोमवार सुबह नाइट मार्केट की एक दुकान में लग गई। जहां आग लगी थी, उसी के ठीक सामने सामने पेट्रोल पंप है। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले बालू, पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी।
आग लगने से थोड़ी ही देर में सिलिंडर फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
यह मामला पिलर संख्या-58 पर चौबेपुर निवासी संजय यादव की लस्सी की दुकान है। उसके ठीक पीछे राधे श्याम सेठ के काउंटर के बाहर उनका कर्मचारी खाना पका रहा था। अचानक चूल्हे से उठी लपटों ने काउंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारी के शोर मचाने पर संजय यादव भी अपनी दुकान छोड़कर बाहर भाग निकले। देखते ही देखते आग पूरे पीलर के अंदर फैल गई। धमाके के साथ दो सिलिंडर फट गए। सूचना पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।