mgkvp : एक हफ्ते में स्नातक का संशोधित रिजल्ट होगा जारी, कापी जांचने का कार्य लगभग पूरा

mgkvp : एक हफ्ते में स्नातक का संशोधित रिजल्ट होगा जारी, कापी जांचने का कार्य लगभग पूरा

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक का संशोधित सप्ताहभर में जारी होने की संभावना है। आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के कापियों का परीक्षण कार्य लगभग पूरा हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम चरण में स्नातक अंतिम खंड का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है। कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कापियों के परीक्षण के बाद संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे।

काशी विद्यापीठ में स्नातक परीक्षाओं के परिणाम में भारी गड़बड़ियां सामने आई थीं।कहीं परीक्षार्थी अनुपस्थित था तो कहीं पूर्णांक से ज्यादा प्राप्तांक दे दिए गए थे। वहीं उत्तीर्ण छात्र को अनुत्तीर्ण कर दिया गया था। छात्र परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों से असंतुष्ट थे। उन्होंने इसके लिए कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई और अंत में जमकर धरना प्रदर्शन भी किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कापियों के दोबारा परीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। छात्रों ने जल्द से जल्द संशोधित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए पिछले सप्ताह प्रशासनिक भवन पर जमकर हंगामा भी किया था। कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कापियों के परीक्षण के बाद संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे।