‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवाद, पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति से की अपील

(रणभेरी): विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध तेज हो गया है। कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि यह फिल्म सामाजिक माहौल को बिगाड़ सकती है, इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगनी चाहिए।
इसी बीच फिल्म निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे बड़ा अधिकार है, और किसी भी फिल्म को केवल राजनीतिक कारणों से रोका नहीं जाना चाहिए। पल्लवी जोशी का कहना है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है और यह किसी भी समुदाय या व्यक्ति को आहत करने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है।
पत्र में उन्होंने लिखा कि फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं ने वर्षों तक शोध कर इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। यदि इसे बंगाल में रिलीज़ होने से रोका जाता है तो यह न केवल फिल्म निर्माताओं के साथ अन्याय होगा बल्कि दर्शकों के अधिकारों का भी हनन होगा। उन्होंने राष्ट्रपति से निवेदन किया कि वे संबंधित राज्य सरकार को निर्देश दें ताकि बंगाल के दर्शक भी यह फिल्म देख सकें।
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी इसी तरह विवादों में घिरी थी, लेकिन दर्शकों के बीच उसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली। अब ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर एक बार फिर राजनीति और सिनेमाई स्वतंत्रता के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रपति की ओर से इस अपील पर क्या कदम उठाए जाते हैं।