समोसा न लाने पर मचा बवाल, मायके वालों ने पति-ससुर की कर दी पिटाई

(रणभेरी): समोसा न लाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद पूरे परिवारिक झगड़े में तब्दील हो गया। आरोप है कि पत्नी ने गुस्से में मायके वालों को बुला लिया। मायके पक्ष के लोग न केवल ससुराल पहुंचे, बल्कि वहां पति और ससुर की पिटाई कर डाली। बाद में पंचायत में भी दोनों की जमकर धुनाई की गई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पुत्र शिवम की शादी 22 मई को सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव से हुई थी। 30 अगस्त को बहू ने शिवम से समोसा मंगवाए, लेकिन वह भूल गया। इस बात से नाराज़ होकर बहू ने खाना खाने से इनकार कर दिया।
अगले दिन बहू ने अपने मायके पक्ष को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि पिता, मां, बहन, मौसा, बहनोई और मौसी समेत कई लोग घर में घुसे और शिवम व विजय कुमार से गाली-गलौज कर मारपीट की।
मामले में सुलह के लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर पंचायत बुलाई गई। लेकिन आरोप है कि वहां भी मायके पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र की बेल्ट, लात-घूसों से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत कर मायके पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।