तीसरे दिन भी जारी रहा बीएचयू में छात्राओं का धरना
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वीसी आवास के बाहर छात्राओं का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्राएं हास्टल में मेस कर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार व घटिया खाना मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर मुखर हैं। बीएचयू के सरक्षा अधिकारी व वार्डन ने छात्राओं से बात की, लेकिन छात्राएं उनके आश्वासन से नहीं मानीं। आंदोलित छात्राएं मौके पर कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं। मेस कर्मचारियों के दुर्व्यवहार व अन्य समस्याओं को लेकर छात्राओं ने सोमवार की रात विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्राएं नारेबाजी करते हुए वीसी आवास के बाहर धरना पर बैठ गईं। सर्द रात में भी उनका धरना जारी रहा। चीफ प्राक्टर और हास्टल की वार्डेन बात करने पहुंचे तो छात्राओं ने उन्हें अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। छात्राओं को आश्वासन मिला लेकिन वह धरना समाप्त करने को राजी नही हुईं।
वाई-फाई और मेस की शिकायत मिली : प्रशासन
बीएचयू प्रशासन ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, न्यू पीएचडी महिला छात्रावास के विषय में कुछ छात्राओं द्वारा वाई-फाई तथा मेस में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन निरन्तर छात्राओं से संवाद में हैं। इस संबंध में कुछ छात्राओं ने मंगलवार को कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह से मिलकर अपना पक्ष सामने रखा। कुलसचिव जी ने छात्राओं को बताया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यथोचित प्रयास किया जाएगा। छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए. के. नेमा ने बताया है कि वाई फाई के संदर्भ में छात्राओं को सूचित किया गया है कि इस सुविधा पर काम चल रहा है और पूरे छात्रावास की इमारत में यह जल्द ही आरंभ हो जाएगी। फिलहाल छात्रावास के चौथे और पांचवे तल पर प्रायोगिक तौर पर वाई फाई की सुविधा चालु कर दी गई है, जो सुचारू रूप से काम कर रही है। इस के अतिरिक्त छात्रावास में एक और मेस शुरू की गई है, जो प्रभावी ढंग से काम कर रही है।