लहरतारा कैंट फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, युवक की मौत

लहरतारा कैंट फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, युवक की मौत

वाराणसी (रणभेरी):  मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा कैंट फ्लाईओवर पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, शिवदासपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र अक्षयवर राम अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोट लगने से आशीष की मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

आशीष समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।