बड़ागांव में व्यापारी की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

वाराणसी (रणभेरी): बड़ागांव थाना क्षेत्र के मारूडीह गांव में बीती रात चोरों ने एक व्यापारी की दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। दल्लीपुर रेलवे लाइन के पास स्थित कुलदीप कुमार गुप्ता की दुकान का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और गोदाम से भारी मात्रा में सामान चोरी कर ले गए।
सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देख हक्का-बक्का रह गए। जांच करने पर पता चला कि दुकान से करीब 2 क्विंटल अरहर दाल, 2 बोरी चना दाल, चावल, सरसों, मूंग, रिफाइंड तेल, सोयाबीन तेल, सरसों तेल, छोटी मसूर दाल और इलायची सहित अन्य सामान चोरी हो चुका है। इसके अलावा चोर 50 हजार रुपये नगद भी ले गए।
व्यापारी के अनुसार चोरी से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की तस्वीरें पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें चोर बाइक पर बोरी और थैले लादकर जाते नजर आ रहे हैं।
इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में लिखित तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।