Jaunpur: एंटी करप्शन टीम ने 45 हजार रिश्वत लेते PWD का लिपिकरंगे हाथ पकड़ा

Jaunpur:  एंटी करप्शन टीम ने 45 हजार रिश्वत लेते PWD का लिपिकरंगे हाथ पकड़ा

(रणभेरी): जौनपुर जिले में सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक लिपिक को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से जफराबाद थाने में पूछताछ की जा रही है।मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि काम के बदले करीब 45 लाख रुपये का भुगतान फंसा हुआ है। ठेकेदार जब भी भुगतान के लिए कहता तो पीडब्ल्यूडी में तैनात लिपिक योगेंद्र यादव कमीशन की बात करता था। एंटी करप्शन टीम के अनुसार, ठेकेदार से कुल भुगतान का 12 फीसदी मांगा जा रहा था। ऐसे में बात 10 फीसदी कमीशन पर टूटी। सोमवार को ठेकेदार 45 हजार रुपये लेकर उसे देने आया था। इसकी जानकारी ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम को दे रखी थी। ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत दी वैसे ही टीम ने लिपिक को पकड़ लिया। शिकायत में टीम ने जांच में मामला सही पाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपी से जफराबाद थाने में पूछताछ हो रही