SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग तेज, राजनीतिक दलों ने आयोग को भेजा मांग पत्र
वाराणसी (रणभेरी) : आगामी मतदाता सूची के लिए चल रही एसआईआर (SIR) प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है। वाराणसी के विभिन्न राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग को मांग पत्र भेजकर कहा कि 4 दिसंबर की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाना आवश्यक है, अन्यथा बड़ी संख्या में मतदाता एसआईआर फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे।
राजीव भवन से जारी संयुक्त मांग पत्र पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं। इसमें नेताओं ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य समय पर पूरा कर पाना संभव नहीं है।
मांग पत्र में समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया गया कि धान–गेहूँ की कटाई, शादी–विवाह और खेतों में किसानों की व्यस्तता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में SIR फॉर्म नहीं भरे जा पा रहे हैं। कई क्षेत्रों में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध न होने से पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं की मदद नहीं कर पा रहे हैं। आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी दिक्कतें लगातार सामने आ रही हैं। मतदाता जागरूकता की कमी भी प्रक्रिया में बड़ी बाधा बन रही है।
नेताओं ने स्पष्ट कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग को तिथि कम से कम 6 माह बढ़ानी चाहिए, ताकि सभी नागरिक सुगमता से फॉर्म भर सकें और 2025 की मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। सभी दलों ने आयोग से त्वरित निर्णय लेने की मांग की है ताकि SIR प्रक्रिया सुचारु और सर्वसमावेशी तरीके से पूरी हो सके।
Click Here To See More











