शादी में राज्यमंत्री के ठुमके हुए वायरल, “दे दे प्यार दे” गाने पर जमकर थिरके मनोहर लाल पंथ

शादी में राज्यमंत्री के ठुमके हुए वायरल, “दे दे प्यार दे” गाने पर जमकर थिरके मनोहर लाल पंथ

ललितपुर (रणभेरी):  यूपी सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर उनके जमकर ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ‘दे दे प्यार दे…’ गाने पर मंत्री पूरे उत्साह के साथ थिरकते नजर आए।

मनोहर लाल पंथ गुरुवार को जाखलौन के पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ‘छोटे राजा’ के बेटे अजय सिंह बुंदेला की शादी में शामिल हुए थे। राजघाट रोड स्थित शुभ हेविन होटल में कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9 बजे मंत्री जी पहुंचकर अतिथियों से मिल रहे थे, इसी दौरान डीजे पर “दे दे प्यार दे” गाना बजा तो मौजूद लोगों ने उनसे डांस की रिक्वेस्ट की।

रिक्वेस्ट पर मंत्री स्टेज पर पहुंचे और डांसर्स के साथ लगभग 5 मिनट तक जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान बारातियों ने उन पर नोटों की बारिश की। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समारोह में ही मंत्री ने हंसते हुए कहा कि यह उनका फेवरिट गाना है, इसलिए खुद को रोक नहीं पाए।

मनोहर लाल पंथ का इससे पहले भी इसी गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो चुका है। दो साल पहले थनवारा गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. सुनील नायक के परिवार के एक समारोह में भी उन्होंने ऐसा ही डांस किया था।