सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: ओवरलोड डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
(रणभेरी): सहारनपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार और ओवरलोडेड डंपर अचानक बेकाबू होकर कार पर पलट गया, जिसमें सवार एक ही परिवार के 7 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 4 साल का मासूम भी शामिल है।
डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ब्रेक लगाने के बाद भी वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया। डंपर सीधे कार पर पलट गया और उस पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। कुछ ही सेकंड में पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट ऊँची कार दबकर सिर्फ 2 फीट की रह गई। कार के भीतर फंसे लोग घंटों तड़पते रहे।
बजरी हटाने में लंबी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से डंपर को किनारे किया गया, फिर कार की छत गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। तब तक 7 लोगों की जान जा चुकी थी।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी का परिवार गंगोह में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। कार गांव से केवल एक किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि हादसा हो गया। मृतकों में रानी देवी, संदीप (24), जूली (27), नाती (4 साल), शेखर कुमार (28), विपिन (20) और राजू सैनी (27) शामिल हैं। संदीप फार्मासिस्ट था और पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के भाई के हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर संभालता था। उसे बाहर निकालते समय सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
ग्राम प्रधान के अनुसार, डंपर में बजरी ओवरलोड थी और स्पीड 100 से अधिक थी। चालक ने मोड़ काटते ही नियंत्रण खो दिया और डंपर पूरी तरह कार पर पलट गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया और आर्थिक सहायता की मांग की। ADM संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। इस विनाशकारी हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है। एक ही परिवार के सात लोगों की मौत ने गांव में मातम पसरा दिया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।











