हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, उड़े परखच्चे, कोहरे के कहर से चार की मौत

हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, उड़े परखच्चे, कोहरे के कहर से चार की मौत

मिर्जापुर (रणभेरी): घने कोहरे ने शुक्रवार भोर में मिर्जापुर जनपद में बड़ा हादसा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दृष्टि बाधित होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रहे चालक व खलासी को रौंदते हुए सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। भीषण टक्कर में कार सवार पिता–पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक की घटनास्थल पर और घायल खलासी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एक ही हादसे में चार मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क पर बिखरे शवों और क्षतिग्रस्त कार को देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए क्षतिग्रस्त कार को ट्रक के अंदर से निकलवाया। तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल खलासी को मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोहरे के कारण दृष्टि कम होने से वाहन अनियंत्रित होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।हादसे के बाद हाईवे पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर आवागमन बहाल कराया।