बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी

बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी

गाजीपुर। बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी गाजीपुर के पृथ्वीपुर गांव में इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां रोक दी गई हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा थी कि छोटी पुत्री की शादी में अब कुछ माह ही शेष थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराने में जुटे हुए थे। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी विक्रम राम की चार पुत्र और तीन पुत्रियां थीं। इसमें सभी पुत्र और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटी पुत्री सीमा की सगाई बीते छह को संपन्न हुई थी। शादी 26 मई को तय थी। सबसे छोटी पुत्री की शादी की तैयारी को लेकर पूरा परिवार जुटा था। घर में भी खुशी का माहौल था।  जानकारी के अनुसार, विक्रम राम बीते 12 मार्च को देवकली ब्लॉक के सईचना गांव एक रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। दूसरे दिन यानी 13 मार्च की दोपहर करीब दो बजे रिश्तेदार के यहां से घर के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक नहीं पहुंचे। रात में परिजनों को जानकारी मिली कि पानी भरे नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मुराही, पुत्री सीमा के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के करुण-क्रंदन से वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भर आईं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा थी कि छोटी पुत्री की शादी में अब कुछ माह ही शेष थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराने में जुटे हुए थे। वहीं, मृतक के दरवाजे पर रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी।, नहर में डूबने से वृद्ध की मौत; मातम में बदलीं खुशियां