एक ही दिन होगा विद्यापीठ व संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह तीन जनवरी-2022 को एक साथ होगा। अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। राजभवन के निर्देश पर दोनों विश्वविद्यालयों ने समारोह की तैयारी तेज कर दी है। काशी विद्यापीठ ने मुख्य अतिथि का चयन भी हो चुका है। गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे दीक्षा भाषण देंगे। वहीं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (बिलासपुर-छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाली समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
उधर संस्कृत विश्वविद्यालय को मुख्य अतिथि की तलाश जारी है। हालांकि एक सप्ताह के भीतर मुख्य अतिथि का चयन होने की संभावना जताई जा रही है। खर्चों में कटौती करने के लिए विद्यापीठ प्रशासन ने इस बार परिसर स्थित गांधी अध्यययनपीठ के सभागार में दीक्षा समारोह करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार संस्कृत विश्वविद्यालय भी परिसर स्थित मुख्य भवन में समारोह आयोजित करने की रूपरेखा बना रहा है। दोनों विश्वविद्यालयों ने इस बार समारोह में सीमित संख्या अतिथियों को बुलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में दोनों विश्वविद्यालय डायस और सीटिंग अरेंजमेंट का प्लान राजभवन भेजने की भी तैयारी में जुटे हुए हैं।