वाराणसी में फिल्म 'पठान' को लेकर बवाल,भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री ने पुतला फूंका
(रणभेरी): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भगवा रंग का कपड़ा पहन कर दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए डांस को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. जयनाथ मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कचहरी मुख्यालय पर 'पठान' के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए शाहरुख खान का पुतला फूंका। कहा कि शाहरुख खान ने आने वाली फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर हिंदू सनातन धर्म के केसरिया रंग को बदनाम करने का काम किया है। उसे हिंदू समाज कतई बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। जयनाथ मिश्रा ने कहा कि शाहरुख खान हिंदू संस्कृत को बदनाम कर रहे हैं। अगर वो काशी आएंगे तो सड़कों पर निकलने नहीं दिया जाएगा। फिल्म की नायिका ने जिस प्रकार से केसरिया रंग का कपड़ा पहन कर मातृशक्ति का अपमान किया है। हम जिस दल में काम करते हैं उसमें मातृशक्ति की पूजा होती है। इस दौरान अखिलानंद, शेषधर चौबे, नितिन अग्रवाल, जय गोविंद समेत कई लोग मौजूद रहे। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रामनगर के शास्त्री चौक पर तपेश्वर चौधरी और संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिल्म पठान का विरोध किया। इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।