किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर किया वायरल, कोर्ट के आदेश पर 10 माह बाद आरोपी के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा

 किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर किया वायरल, कोर्ट के आदेश पर 10 माह बाद आरोपी के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी से कई दिनों तक रेप का मामला सामने आया है। इस मामले पर पीड़ित ने कई बार थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट की मदद ली थी। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 8 मई 2024 की है।

पीड़ित के पिता के अनुसार व्यक्ति 15 साल की उसकी बेटी के साथ कई दिन तक रेप जान से मारने की धमकी देकर करता था। इस दौरान वीडियो बनाया। जब किशोरी ने दुष्कर्म करने का विरोध किया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 10 माह बाद आरोपी के ख़िलाफ़ मिर्जामुराद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, मई 2024 में एक पड़ोसी युवक द्वारा मेरी 15 वर्षीय किशोरी को ब्लैकमेल कर दुराचार के बाद अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर देने की धमकी दे कई बार दुराचार किया। जब किशोरी ने इसका विरोध किया और उसकी बात नहीं मानी तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

पीड़िता के पिता के अनुसार- इस संबंध में मिर्जामुराद थाने पहुंचे और शिकायत की तो बेटी का मेडिकल तक नहीं कराया गया और वहां भगा दिया गया। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली जहां से 6 महीने बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है। इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने जताया कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित धाराओं एम् मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।