छ्ठ पूजा पर सादे वेश में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम करेगी निगरानी

छ्ठ पूजा पर सादे वेश में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम करेगी निगरानी

वाराणसी(रणभेरी): सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है। सामने घाट से राजघाट तक गंगा किनारे सादे वेश में भी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जल पुलिस को भी चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम विशेष नाव से गंगा में तैनात रहेगी। ड्रोन से भी की निगरानी की जाएगी। प्रमुख घाटों पर लगे सीसी कैमरे से भी चोर उचक्कों पर नजर रखी जाएगी। सीपी ए सतीश गणेश के मुताबिक थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

किसी घटना के होने के मद्देनजर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। छठ पर उमडऩे वाली भीड़ से यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। इसके मद्देनजर यातायात निरीक्षकों, दारोगाओं व सिपाहियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र से अंदर आने आने वाले मार्गों व गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग करके चार पहिया व दो पहिया वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ अपील की गई है कि अगले दो दिन अनावश्यक वाहन लेकर शहर में न निकलें। राजघाट, सामने घाट, मैदागिन, गोदौलिया, अस्सी क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।