75 जिलों में हुई पीसीएस प्री परीक्षा, महज 42 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

 75 जिलों में हुई पीसीएस प्री परीक्षा, महज 42 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

वाराणसी (रणभेरी):  प्रदेश के सभी 75 जिलों में पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमे से आधे से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में शामिल अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र ने उलझाकर रख दिया। करंट अफेयर्स के सवालों में तथ्यों की भरमार रही। जवाब देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। रविवार को प्रदेश भर के 1331 केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 42 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे के सत्र में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गए, जिसमें करंट अफेयर्स के करीब 21 प्रश्न रहे।

वाराणसी के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। एसटीएफ और एसओजी समेत पुलिस प्रशासन लगातार चक्रमण करती रही। सेक्टर से लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट व साइबर कैफे से जुड़ी दुकानें बंद थीं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल लगातार परीक्षा केंद्रों का चक्रमण करते रहे। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरों से लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम परखे। 

यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा कईयों ने छोड़ दी तो कई परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए। कई परीक्षा केंद्रों पर महज पांच मिनट की देरी से पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक से लेकर मजिस्ट्रेट तक से गिड़गिड़ाते रहे लेकिन नियम से बंधे होने के कारण उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। वाराणसी के कई परीक्षा सेंटर पर 5 से 10 मिनट देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था।

डीएम एस राजलिंगम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु दूरभाष के माध्यम से भी पूरे जिले में आयोजित हो रही परीक्षा पर नजर बनाये रखी। जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज तथा कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया तथा आयोजित हो रही पीसीएस परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली और कंप्यूटर कक्ष में जाकर सभी कक्षों में संचालित सीसीटीवी कैमरों से निगरानी को लेकर आश्वस्त हुए कि सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल है।