वाराणसी में विहिप नेता ने सौ रुपये में लाइसेंसी तलवार बांटने का संदेश हुआ वायरल, अब पुलिस कर रही तलाश
(रणभेरी): विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने वाराणसी में फ्री में लाइसेंसी तलवार देने की घोषणा की है। आशापुर में चलने वाले प्रशिक्षण केंद्र में दावा किया जा रहा है कि लाठी, नान चाकू, तलवार और कुंगफू के प्रशिक्षण के बाद सभी को लाठी, लाइसेंसी तलवार और नान चाकू फ्री में दिया जाएगा। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। विहिप के काशी महानगर के सह मंत्री संजय हिंदू सिन्हा ने अपनी फेसबुक वॉल पर शनिवार को पोस्ट शेयर की है। संजय हिंदू सिन्हा की फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने प्रशिक्षण के लिए उत्सुकता भी जताई है। उन्हें संजय ने बताया है कि सुबह 6 बजे और शाम 4 बजे लोहिया नगर, आशापुर स्थित बल उपासना केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संजय की लाइसेंसी तलवार देने संबंधी घोषणा वाराणसी में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
विहिप के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि यह संगठन की तरफ से जारी नहीं किया गया है और इस तरह की गतिविधि से संगठन का कोई लेना देना नहीं है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इस तरह से कोई भी लाइसेंस नहीं बांट सकता है। अगर आपके घर में 6 इंच से बड़ा चाकू, तलवार, बल्लम या भाला है तो उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर आपके खिलाफ केस दर्ज करके आपको जेल में डाला जा सकता है। यह लाइसेंस बिल्कुल पिस्टल-रिवाल्वर की तरह डीएम ऑफिस से बनता है और इसका हर पांच साल में नवीनीकरण भी कराना पड़ता है।