डाकघरों में मनाया गया राष्ट्रीय डाक सप्ताह

डाकघरों में मनाया गया राष्ट्रीय डाक सप्ताह

राष्ट्रीय डाक सप्ताह में वित्तीय समावेशन ही सामाजिक विकास की धुरी

वाराणसी (रणभेरी): राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को वित्तीय समावेशन दिवस का आयोजन वाराणसी परिक्षेत्र के अन्तर्गत स•ाी डाक मंडलों एवं डाकघरों में उत्साह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान करने व नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ तथा डिजिटल बैकिंग का उपयोग करने के लिए व्यापक जन जागरुकता अभियान चलाया गया। कहा कि डाक विभाग आज न केवल डाक सेवाओं के क्षेत्र में बल्कि वित्तीय वित्तीय समावेशन, बीमा एवं डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

डाक विभाग का उद्देश्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग एवं बीमा सेवाओं से जोड़ना है। सहायक निदेशक परमानंद ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेट्स बैंक के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान प्रणाली को सृदृढ़ किया जा रहा है। सुश्री पल्लवी ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में डाक विभाग सतत प्रयासरत है। सहायक लेखाधिकारी पूजा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि ग्रामों की संख्या में वृद्धि हुई है।