वाराणसी में कच्ची दीवार गिरने से 2 भाइयों की मौत, धान की रोपाई करने जा रहे थे दोनों

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चोलापुर में बुधवार सुबह घर की कच्ची दिवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है आज सुबह बाइक से घर से धान की नर्सरी लगाने के लिए खेत में जा रहे थे। घर से लगभग 300 मीटर दूर दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने से दोनों भाइयों की दबकर मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव भैठौली की है जब दोनों भाई सुबह करीब 6 बजे खेत में धान की रोपाई के लिए घर से निकले थे। खेत में काम खत्म करने के बाद दोनों भाई घर के लिए वापसी कर रहे थे। घर से करीब 300 मीटर पहले रास्ते में स्थित दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। रास्ते से गुजर रहे दोनों भाई इसकी चपेट में आ गए। दीवार के मलबे में फंसने के कारण दोनों भाइयों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक भाइयों की पहचान संतोष कुमार के पुत्र आदित्य कुमार (18 वर्षीय) और अंकित कुमार (16 वर्षीय) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना उस समय हुई जब दोनों भाई धान की रोपाई करके खेत से वापस घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कच्चा मकान अचानक उन पर गिर गया।
मृतक भाइयों के परिवार में एक बहन भी है। दोनों चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घर में दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।