Hanuman Jayanti: विश्वनाथ धाम में अक्षयवट हनुमान जी का मनाया गया जन्मोत्सव, दर्शन कर रहे भक्त

 Hanuman Jayanti: विश्वनाथ धाम में अक्षयवट हनुमान जी का मनाया गया जन्मोत्सव, दर्शन कर रहे भक्त

वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित अक्षयवट हनुमान जी की जयंती शनिवार को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई। हनुमान जयंती के अवसर पर भोर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सबसे पहले हनुमत लला को पंचामृत से स्नान कराया गया, तत्पश्चात पारंपरिक तेल व सिंदूर का लेपन कर नूतन वस्त्र पहनाए गए। आज मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। आज शिव भक्त देर रात तक अक्षयवट हनुमान का दर्शन कर पाएंगे।

पूजन के उपरांत पुजारी राजू पांडेय ने गुलाब, तुलसी और गेंदा जैसे सुगंधित पुष्पों की मालाओं से बाबा का भव्य शृंगार किया। बाबा को मिष्ठान, मौसमी फल और विविध प्रकार के भोग अर्पित किए गए। मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा ने विधिवत महाआरती संपन्न की। इसके बाद बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। पूरे आयोजन के दौरान धाम में भक्तों की उपस्थिति और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में महंत बच्चा पाठक, राजू पाठक, रमेश गिरी, सतीश गिरी सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे। आयोजन को लेकर धाम परिसर में विशेष सजावट की गई थी, जिससे यह पर्व और भी अधिक आकर्षक और श्रद्धापूर्ण बन गया।