नाले में मिली युवक की लाश,जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा विश्राम वाली गली निवासी 22 वर्षीय युवक शाहिद का शव शुक्रवार दोपहर को नाले में पड़ा हुआ मिला। वह गुरुवार शाम से लापता था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। प्रारंभिक दृष्टया मामला नाले में गिरकर मौत होने का सामने आ रहा है। लेकिन, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।
बिना बताए घर से निकला था
शाहिद कबाड़ खरीदने व बेचने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम वह बिना बताए कहीं चला गया था। लेकिन, देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
घर के पास नाले में मिली लाश
शुक्रवार दोपहर को शाहिद का शव घर के समीप ही नाले में कुछ लोगों ने पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
पोस्टमार्टम से सच आएगा सामने
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई घाव का निशान नहीं मिला है। ऐसे में उसकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नगर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि युवक का शव उसके घर के समीप ही नाले से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।