अरबों रुपये के कफ सिरप घोटाले की जांच तेज, शुभम जायसवाल की सम्पत्ति पर ईडी की नजर
वाराणसी (रणभेरी): अरबों रुपये के कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की अवैध सम्पत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ ने तेज कर दी है। मनी लांड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंगलवार को ईडी की दो टीमों ने वाराणसी में दो स्थानों पर कार्रवाई की।
आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट स्थित कायस्थ टोला में शुभम के मकान पर टीम पहुंची, लेकिन घर बंद मिलने पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। दूसरी टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग स्थित उसके दूसरे घर पर भी नोटिस चस्पा किया। ईडी लखनऊ जोनल टीम आरोपी शुभम, उसके माता-पिता और रिश्तेदारों की सम्पत्तियों का पूरा ब्योरा खंगाल रही है। कार्रवाई ईडी के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई।
शुभम पर ‘भगोड़ा’ व रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
कमिश्नरेट पुलिस शुभम जायसवाल को भगोड़ा घोषित करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ‘शैली ट्रेडर्स’ के संचालक शुभम की लोकेशन दुबई में मिली है। जल्द ही उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुभम 100 करोड़ से अधिक के अवैध कारोबार, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट मामलों में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें सक्रिय हैं, साथ ही SIT और अन्य एजेंसियां भी जांच में लगी हुई हैं।
कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली समेत कई जिलों में शुभम के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि भोला भी दुबई भागने की कोशिश में था। पूछताछ में उसने दावा किया कि शुभम दुबई में छिपा हुआ है। घोटाले की इस बड़ी जांच पर अब पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं।











