वाराणसी में स्टेशनरी और कंप्यूटर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
- आग लगने की वजह बताई गई शॉर्ट सर्किट, भोर में स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
- आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में दमकल की 5 गाड़ियों को 5 घंटे लग गए
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कर्णघंटा स्थित स्टेशनरी और कंप्यूटर पार्ट्स के गोदाम में सोमवार को आग लग गई। आग बहोत भयावह थी। दमकल की 5 गाड़ियों को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घनी आबादी वाले संकरे इलाके में गोदाम होने के कारण आग बुझाने के काम में दमकल कर्मियों को खासी परेशानी भी हुई। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई गई है। आग लगने से लाखों रुपए मूल्य का स्टेशनरी का सामान, किताबें और कंप्यूटर के पार्ट्स जल कर राख हो गए। लंका क्षेत्र निवासी शरद भार्गव की स्टेशनरी और कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान नीचीबाग में है। उनका गोदाम कोतवाली थाना अंतर्गत कर्णघंटा क्षेत्र में है। सोमवार की भोर शरद के गोदाम से आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली थाने की पुलिस की सूचना पर एक-एक कर दमकल की 5 गाड़ियां आईं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर शरद भी अपने गोदाम पहुंच गए। चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष सिंह ने बताया कि गोदाम में किताबें, स्टेशनरी का सामान और कंप्यूटर के पार्ट्स थे। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। लगभग 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था।