3 इडियट्स सीक्वल की तैयारी तेज़: 2026 में शुरू होगी शूटिंग, पूरी स्टारकास्ट लौटेगी
(रणभेरी): बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल आखिरकार बनने जा रहा है। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर दिया है और शूटिंग साल 2026 की दूसरी छमाही में शुरू करने की तैयारी है।
सीक्वल में पहली फिल्म की पूरी मुख्य स्टारकास्ट-आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी, दोबारा साथ दिखाई देगी। निर्देशन एक बार फिर राजकुमार हिरानी करेंगे, जबकि फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा, हिरानी और आमिर खान मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां 2009 में रिलीज पहली फिल्म खत्म हुई थी। लगभग 15 साल बाद किरदार दोबारा मिलते हैं और एक नई एडवेंचर जर्नी शुरू होती है। सूत्र ने बताया, “स्क्रिप्ट बेहद मजेदार, इमोशनल और असरदार है। टीम को भरोसा है कि दर्शकों को पहली फिल्म वाला जादू फिर महसूस होगा।”
जानकारी के अनुसार, राजकुमार हिरानी लंबे समय से सीक्वल पर विचार कर रहे थे, लेकिन तभी इसे शुरू करना चाहते थे जब कहानी पहली फिल्म की विरासत के बराबर मजबूत हो। अब जब स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है, प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। इधर, आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने फिलहाल दादासाहेब फाल्के पर आधारित प्रस्तावित बायोपिक को रोक दिया है, क्योंकि उसकी स्क्रिप्ट से वे संतुष्ट नहीं हैं।
गौरतलब है कि ‘3 इडियट्स’ ने 2009 में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इसका बजट करीब 55 करोड़ रुपये था। फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और चर्चित फिल्मों में शामिल है। सीक्वल की आधिकारिक घोषणा का इंतजार अब दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।











