50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार: गैंगरेप में फंसाने की धमकी देकर कर रहा था वसूली का खेल
वाराणसी (रणभेरी): लंका पुलिस ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कूटरचित दस्तावेजों के सहारे लंका निवासी रवि प्रकाश जायसवाल को गैंगरेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे मंडुआडीह चौराहे के पास से धर-दबोचा। अब उसे संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार पीड़ित रवि प्रकाश जायसवाल ने 9 दिसंबर को लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि मंडुआडीह निवासी शेख अजदर हुसैन अपने साथियों जुबान शेख और आफताब के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया और गैंगरेप के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।
शिकायत के बाद लंका पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर साक्ष्य जुटाए और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्त शेख अजदर हुसैन को मंडुआडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 111(3), 351(3), 308(5), 126(2) के तहत कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।











